जमुई मे सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक नेताओं की ओर से तैयारियां जोर-शोर से हो रही है। इसी बीच एक नाम और जमुई की शहरों में तैर रहा है। जोकि नेचर विलेज के संस्थापक पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह के जमुई में विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमा सकते हैं।
निर्भय प्रताप सिंह नेचर विलेज के संस्थापक हैं। नेचर विलेज की शुरुआत लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया से शुरू हुई थी। नेचर विलेज के एक सामाजिक संगठन के रूप में जिले में मशहूर है। इसके साथ ही नेचर विलेज द्वारा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए महिलाओं को बीच सिलाई बुनाई कढ़ाई समेत की ट्रेनिंग देने के अलावे लोगों के बीच रोजगार मुहैया कराने का कार्य कर रही है। कभी मटिया गांव की महिलाएं छोटा-मोटा काम करके, मजदूरी या बीड़ी बनाकर अपना जीवन यापन करती थी।
जिसे मुश्किल से उनका पेट भरता था। वहीं आज महिलाएं नेचर विलेज के साथ जुड़कर सम्मान के साथ हर्बल गुलाल और मसाले का उत्पादन करके अच्छी कमाई कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। इसके साथ ही नेचर विलेज संगठन समय-समय पर सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूकता फैला कर जिले भर मे अच्छी नाम कमा चुकी है।
जिसे की लोगो के बीच यह चर्चा शुरू है की आने वाले विधानसभा मे जमुई से चुनाव लड़ सकता है। जैसे जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे जमुई में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। हाला की अभी जमुई से निर्भय प्रताप सिंह चुनाव लड़ेंगे या नहीं सस्पेंस बरकरार है।
