Bihar Jamui: गिद्धौर थाना क्षेत्र के अलखजरा गांव में बुधवार की सुबह 9:00 बजे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से लाठी- डंडे व तेज धार हथियार चलने लगे। जमकर पथराव भी हुआ। इस मारपीट में एक पक्ष से सात लोग तो दूसरे पक्ष से तीन लोग यानि कुल 10 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। एक पक्ष से घायलों में मो. नईम उद्दीन अंसारी इरशाद अंसारी, रिजवान अंसारी ,राहुल अंसारी, जैनब खातून, आजम अंसारी और मुख्तार अंसारी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से प्रमोद यादव, रूपेश कुमार यादव और जयप्रकाश यादव घायल हुए हैं।
एक पक्ष के घायलों ने बताया कि करीब आठ डिसमिल जमीन उनका अपना निजी है और सारा कागजात भी है और सीओ के द्वारा भी सही जमीन होने की बात कही गई है। उंसके बाद पुलिस द्वारा ईंट भी गिरवाया गया था। उंसके बाद प्लानिंग के तहत प्रमोद यादव, सुनील यादव, विनोद यादव, रूपेश यादव, प्रकाश यादव सहित अन्य लोगों द्वारा मारपीट की गई।
जबकि दूसरे पक्ष से प्रमोद यादव ने बताया कि सीओ के फैसले के खिलाफ वे लोक शिकायत में आवेदन दिया था जिसका फैसला नहीं हुआ था और मकान का निर्माण किया जा रहा है। जिसे मना करने पर मारपीट की गई है। दोनों पक्ष के घायलों ने एक- दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
