Bihar Jamui News: गरही थाना क्षेत्र के मैनिजोर गांव के पास शनिवार की दोपहर 12:30 बजे तेज रफ्तार दो बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति तो दूसरे बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान ही एक बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
अपने रिश्तेदार गरही जा रहे थे
एक बाइक पर सवार मृतक व्यक्ति की पहचान ख़ैरा थाना क्षेत्र के नीमनवादा गांव निवासी जनार्दन यादव के पुत्र बीरेंद्र यादव के रूप में हुई है और दूसरे बाइक पर सवार घायल युवकों की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के बोड़वा गांव निवासी गोविंद राणा के पुत्र पंकज कुमार और गोपाल राणा के पुत्र उमेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बोड़वा गांव से अपने रिश्तेदार के यहां गरही की ओर जा रहा था।
इलाज के दौरान मौत हो गई
बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और बीरेंद्र यादव गरही की ओर से अपने घर बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान मैनिजोर गांव के पास दोनों बाइक के आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बीरेंद्र यादव के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जबकि पंकज कुमार और उमेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
