जमुई-नवादा मुख्य मार्ग के चंद्रदीप चौक पर हुआ टक्कर, घटना मंगलवार की देर रात का बताया जाता है, मृतक चंद्रदीप थाना के हाबुनगर का था रहने वाला
जमुई-नवादा स्टेट हाइवे-8 पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के चंद्रदीप चौक पर मंगलवार की रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे नवादा की ओर से आ रही पिकअप भान और अलीगंज की ओर से आ रही बुलेट वाइक की सीधी टक्कर में बुलेट पर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा को इलाज हेतु ले जाने के दौरान शेखपुरा में हो गई। दोनो मृतक की पहचान चंद्रदीप थाना हाबुनगर गांव के अलीगंज प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव का भतीजा व अरुण यादव के पुत्र 23 वर्षीय राजेश कुमार व गणेश यादव के तीस वर्षीय पुत्र पप्पू यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चंद्रदीप सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार, सरयुग यादव, पंचम कुमार अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लेते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया।
बताया जाता है टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकभान भागने के दौरान लगभग एक किलोमीटर तक बुलेट घसीटता हुआ चला गया। बाद में झप्पुमोड़ के समीप किसी तरह छुड़ाकर पिकअप भान भाग गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों घर मे खाना खाकर शादी समारोह के शामिल होने के लिए पकरीबरमा स्थित पकरी गांव जा रहा था, बीच रास्ते में यह घटना हो गई। इस आकस्मिक हुई घटना से सभी लोग हतप्रभ है।
किसी को यह विश्वास नही हो रहा है रात नौ बजे तक साथ रहने वाला अकस्मात हमेशा छोड़कर चला जायेगा। परिजनों के चित्कार से पूरा गांव गमगीन है। मृतक राजेश कुमार की अभी शादी नही हुई थी, जबकि पप्पू यादव के दो पुत्र है। दोनो अबोध बच्चे अपने पिता के सीने से लिपटकर दहाड़े मारकर रो रहा है।
