चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक ग्रामीण चिकित्सक द्वारा नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में किशोरी के पिता द्वारा ग्रामीण चिकित्सक के विरुद्ध चकाई थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। प्राथमिकी के आवेदन में किशोरी के पिता ने कहा है कि वे अपने पत्नी के साथ इलाज के लिए गिरिडीह गए थे।
उनकी पुत्री घर में अकेली थी। गांव से थोड़ी दूर स्थित नावाडीह गांव में कुछ दिन पूर्व से ग्रामीण चिकित्सक विवेक कुमार ठाकुर अपना क्लीनिक खोलकर इलाज का काम करते आ रहा है। इलाज करने के क्रम में कई बार वह मेरे घर पर आया। इसी दरमियान मेरी पुत्री से वह चोरी छुपे बात करने लगा। मंगलवार को हमलोगों के घर पर नहीं रहने पर ग्रामीण चिकित्सक विवेक कुमार ठाकुर ने मेरे पुत्री को फोन करके बुला लिया और जंगल के तरफ लेकर चला गया। जहां मेरे पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया।
मेरे ही गांव के कुछ लोग जंगल के तरफ से आ रहा था तो चीख पुकार सुनकर आवाज आने की दिशा की तरफ गया तो देखा कि मेरी पुत्री के साथ ग्रामीण चिकित्सक द्वारा गलत व्यवहार किया जा रहा है। गिरिडीह से वापस आने पर उनलोगों ने सारी बात की जानकारी दी। तब वह प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे। चकाई पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी ग्रामीण चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है। चकाई थानाध्यक्ष ने बताया कि जज आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
