Jamui: विभागीय निर्देशानुसार सोमवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में इस वर्ष जाने वाले सभी हज यात्रियों के साथ एक दुआईया मजलिस का आयोजन किया गया। इस आयोजन का अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जेएस पांडे की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर संवाद कक्ष में दुआईया मजलिस का आयोजन कर सफल एवं शांतिपूर्ण यात्रा तथा देश की शांति, सौहार्द के लिए मौलाना जियाउर रसूल गफ्फारी के हाथों दुआ कराई गई।
दुआ के उपरांत जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री पांडे ने बताया जमुई जिला से कुल 19 लोग हज यात्रा में जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 14 मई को शहर के राजा मैरिज हॉल में हाजियों के विदाई समारोह का भव्य आयोजन स्थानीय लोगों एवं जिला प्रशासन की सहायता से कराया जाएगा। इस अवसर पर हाजी मो. फारूक, केकेएम कॉलेज के प्रोफेसर अंसार अहमद, उर्दू अनुवादक मोहम्मद सादिक, मौलाना सफ़ीउल्लाह रज़वी, मौलाना इल्यास साहब, मौलाना मुबारक साहब, हाफिज़ इज़राइल साहब, हाफिज ज़हूर साहब सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
