latest news update

Bihar Updates

Stock Market News

News Portal Development Companies In India

latest news update

Bihar Updates

Home » ताजा खबर » Jamui News: वक्फ काला कानून को नहीं किया गया समाप्त, होगा जेल भरों आंदोलन

Jamui News: वक्फ काला कानून को नहीं किया गया समाप्त, होगा जेल भरों आंदोलन

विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए सभी धर्म के लोग, वक्फ कानून बिल पर मुस्लिम समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों से पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोग

जमुई सदर प्रखंड के अड़सार गांव के ईदगाह के मैदान किया गया विरोध प्रदर्शन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अहवान पर बिहार, उड़ीसा, झारखंड एवं पूर्वी बंगाल के इमारत शरिया, खानकाह रहमानी मुंगेर, जमायत इस्लामी हिन्द, जमात अहले हदीस सहित अन्य मुस्लिम संगठनों के बैनर तले रविवार मुस्लिम समुदाय सहित अन्य धर्म के लोगों ने वक्त कानून बिल के विरोध प्रदर्शन किया। उक्त विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम सदर प्रखंड के अड़सार गांव में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभा भी आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मुफ्ती सहदुरहमान कासमी ने की। जबकि मंच का संचालन काजी नोमान अख्तर कासमी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आये इमारत शरिया पटना के मुफ्ती वसी अहमन ने कहा कि वक्फ कानून बिल एक काला कानून है। वक्त की संपत्ति मुसलमान और हमारे पूर्वजों के द्वारा दिए गए गरीब लोगों के लिए और मुस्लिम धर्म के लिए दिया गया संपत्ति है। अगर यह बिल वापस नहीं होता है तो हम लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जब चाहे नए कानून लाकर लोगों को परेशान करते रहती है। इस कानून के चलते पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। देश की संपत्ति खाक हो रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार जबरन काला कानू धोप रही है। जब तक इस कानून को लेकर सरकार अपना फैसला नहीं बदलता है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कानून से सभी धर्म के लोग परेशान है। अगर सरकार इस काला कानून को वापस नहीं लेती है तो हम सभी लोग जेल भरो आंदोलन भी करने का तैयार है। वहीं मंच पर मजूद हाफिज गुलफान अहमद, निसार अहमद रहमानी, मौलाना हुबजुरहमान, मो. आलम साहेब, पूर्व चेयरमैन इरफान मलिक, अड़सार मुखिया प्रतिनिधि मो. शमशाद आलम, मौलाना नौशाद, हसन इमाम, फारूक सरदार, मौलाना हुसैन, अनवर मुखिया, आफताब आलम, कारी अलाउद्दीन सहित अन्य लोगों शामिल हुआ।

हजारों के संख्या में शामिल हुए लोग :

वक्फ काला कानून के विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी 10 प्रखंडों से लगभग 10 हजार से अधिक लोग शामिल होकर शांति पूर्वक अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। जिले के प्रखंडों से बस, स्कार्पियों, बोलेरो, मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहनों से लोग अड़सार गांव पहुंच रहे थे। वहीं अड़सार गांव के लोगों ने आने वाले लोगों को किसी तरह को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जगह-जगह पर पार्किंग स्थल बना रखा था। साथ ही गांव के युवा हर मोड़ पर खड़े होकर आने वाले लोगों को ईदगाह के मैदान का रास्ता बता रहे थे।

हाथों तक तख्ती लेकर जताया विरोध प्रदर्शन : 

वक्फ काला कानून के विरोध में मौजूद लोग के हाथों में तख्ती था। जिसमें लिखा था कि वक्फ से छेड़छाड़, संविधान से छेड़छाड़ है। साथ ही सभी लोग शांतिपूर्वक तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं सभा के दौरान बीच-बीच नाते कलाम भी पढ़ा जा रहा था। नाते कलाम पर लोग झूम भी रहे थे और विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे।

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : 

अड़सार गांव में वक्फ् काला कानून के विरोध में प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किया गया था। जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर के खड़गौर के समीप पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों को तैनात किया गया था। साथ ही अड़सार गांव के प्रवेश पर भी पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात नजर आ रहे थे। साथ ही ईदगाह के मैदान के समीप और आस-पास के क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी व जवान को तैनात किया गया था ताकि सभा में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन?
  • Add your answer
error: Content is protected !!