जमुई: पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल बरामद करने के साथ ही घटना में शामिल तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। बरहट थाना क्षेत्र के सुगवा महुआ गांव के समीप जंगली इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपहरण कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है।
गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं मे बरहट थाना क्षेत्र के सुगवा महुआ गांव निवासी प्रताप कुमार दास (पुत्र सुधीर दास), भंदरा गांव निवासी सुबोध कुमार यादव (पुत्र सिघों यादव) तथा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया गांव निवासी विकास कुमार (पुत्र मुशन यादव) शामिल हैं। अपहृत युवक की पहचान झारखंड राज्य के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के सालजोरा बंदरी गांव निवासी चिंतामणि मंडल के पुत्र गौतम कुमार उर्फ पप्पु कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहे तीनों अपहरणकर्ताओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने अपने अपराध में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। प्रारंभिक जांच के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपहृत और आरोपी पहले से ही साइबर फ्रॉड गतिविधियों में संलिप्त थे, और इसी सिलसिले में आपस में दोस्ती हुई थी। बताया जा रहा है कि 23 तारीख को मोनू नामक युवक ने गौतम को दुमका से बरहट बुलाया था, जहां उसे जंगल में ले जाकर बंधक बना लिया गया और परिजनों से फिरौती की मांग की जा रही थी।
रविवार को जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक जमुई को सूचना मिली थी कि बरहट थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में किसी अज्ञात लड़के का अपहरण कर फिरौती मांगी जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में बरहट और लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्षों की संयुक्त टीम (SIT) का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। सघन सर्च अभियान के बाद अपहृत युवक गौतम कुमार को घायल अवस्था में बरामद कर लिया गया।
