गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शनिवार की रात 9:00 बजे उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में टीम ने नागी नकटी डैम के पास से 12 लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाइक भी जब्त किया गया है।
कागजी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार तस्कर को रविवार की दोपहर बाद जेल भेजा जाएगा। उक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने रविवार की सुबह 10:00 बजे दी है। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के गौरा दांगी गांव निवासी बड़कू सोरेन के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि काफी दिनों से बड़कू सोरेन के द्वारा शराब की तस्करी करने की सूचना मिल रही थी।
सूचना के मुताबिक उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान रंगे हाथों बड़कू सोरेन को नागि नकटी डैम के पास से गिरफ्तार किया गया। साथ ही 12 लीटर शराब के साथ एक बाइक को भी जप्त किया गया है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा शराब के विरुद्ध लगातार विभिन्न चेकपोस्ट के साथ जिले के अलग- अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
