उक्त बालक सिकंदरा थाना के नवाब टोली मोहल्ला निवासी गुलजार खान पुत्र बताया जाता है, आठ-दस दोस्तों के साथ कुंडघाट डैम गया था घुमने, बालक के शव को खोजने में जुटे स्थानीय तैराक व अन्य लोग
लछुआड़ थाना क्षेत्र के कुंडघाट डैम में नहाने गए बुधवार की संध्या एक 16 वर्षीय बालक डैम की गहराई में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सिकंदरा नवाब टोली निवासी गुलजार खान का 16 वर्षीय पुत्र अकरम खान अपने आठ-दस दोस्तों के साथ कुंडघाट डैम के समीप घूमने गया। इसी दौरान अकरम खान ने नहाने के उद्देश्य से कुंडघाट डैम में छलांग लगाई।
फिलहाल डैम में पानी बहुत कम है लेकिन जहां डुबकी लगाई गई है वहां की गहराई लगभग 10 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। डुबकी लगाने के बाद पानी में उसकी सांस फूलने लगी। डूबते हुए देख दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन पूरी तरह से स्थिर होकर उसका शरीर डैम की गहराई में डूब गया। डूबने के बाद स्थानीय तैराकों के द्वारा शव को खोजने की प्रयास की जा रही है।
वही इस खबर को सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। सिकंदरा से सैकड़ो लोग कुंडघाट डैम के समीप पहुंचे। वहीं इसकी सूचना लछुआड़ थाने को दी गयी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक सहित अन्य पदाधिकारी एवं सिकंदरा के लोगों के द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित कर एनडीआरफ टीम की मांग की गई। वही फिलहाल बालक के शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
