बरहट थाना क्षेत्र के नूमर चौक पर सोमवार की सुबह बालू लदा ट्रैक्टर ने एक बच्चे को रौंद दिया जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बालक की पहचान गौरव कुमार ( 7) पिता मंजय यादव के रूप में की गई है।घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है। हालांकि उत्तेजित ग्रामीणों के बीच कुछ ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को भगा दिया अन्यथा किसी अनहोनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना सुबह 7 बजे सुबह के आसपास की बताई जाती है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मृतक अपनी बड़ी बहन व चचेरे भाई के साथ बिस्किट लाने दुकान गई थी। बिस्किट लेकर वह अन्य बच्चों के साथ अपने दिशा में वापस घर लौट रहा था। ग्रामीण बताते हैं कि चौक के पास एक टैंपू लगा था। इसी बीच विपरीत दिशा से तेज़ गति से आ रहा बालू लदा ट्रैक्टर ने टैंपू से किनारा करते हुए असंतुलित होकर विपरीत दिशा की ओर से आ रहे बच्चों की और ट्रैक्टर का रुख कर दिया।
अपनी ओर ट्रैक्टर आते देख सभी बच्चे भागे। किंतु ट्रैक्टर की गति इतनी तेज थी कि एक बच्चे उसकी चपेट में आ गया और उसके सर में गंभीर चोट आई तथा वह बेहोश हो गया।आनन फानन में ग्रामीणों ने बच्चे को मोटरसाइकिल पर लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां जांचोपरांत डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीण उत्तेजित हो गए और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि पांडो खादी ग्राम से लेकर बाबा ढाबा चौक पर प्रति दिन सड़क दुर्घटना होती है।
ग्रामीण जिला प्रशासन से नूमर खादी ग्राम चौक पर कई दुर्घटना के बाद स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है। किन्तु जिला प्रशासन ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया जिस कारण आए दिन बालू लदे वाहनों से दुर्घटना घटती है और लोग अससय काल के गाल में समा जाते हैं।
एहतियात के तौर पर बरहट थानाध्यक्ष घटनास्थल पर दल बल के साथ मौजूद हैं तथा ग्रामीणों को समझा न्यायोचित कारवाई की बात कही है। दूसरी ओर सैकड़ों ग्रामीण शव आने का इंतजार कर चौक पर खड़े दिखे।
