स्वजन ने जताया आक्रोश, कहा यहां सारा स्लाइन है एक्सपायर, लकवा की शिकायत पर मरीज को सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती
जमुई: सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का एक मामला मंगलवार को सामने आया है जब लकवाग्रस्त वृद्ध मरीज को एक्सपायरी डेट का स्लाइन चढ़ा दिया गया।मामले का खुलासा मरीज के परिजन द्वारा किया गया। इसके उपरांत इमरजेंसी कक्ष में रखा सभी एक्सपायरी डेट का स्लाइन को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हटा दिया गया है।
सदर अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की इस लापरवाही पर मरीज के परिजन आक्रोशित हो गये और घंटों हंगामा किया। दरअसल लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के मननपुर गांव निवासी लकवाग्रस्त वृद्ध जद्दू यादव की तबीयत बिगड़ने पर परिजन द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा जांच के बाद स्वास्थ्य कर्मियों कै स्लाइन चढ़ाने का निर्देश दिया गया।
लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक्सपायरी डेट का स्लाइन वृद्ध को चढ़ा दिया गया। मरीज के परिजन की नजर जब स्लाइन के एक्सपायरी डेट पर गया तो देखा स्लाइन में एक्सपायरी की तिथि 3/2025 लिखा था। एक्सपायरी डेट देखने के बाद परिजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना था कि सरकार द्वारा सदर अस्पताल का बिल्डिंग बड़ा तो बना दिया गया है लेकिन मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल रहा है। हालांकि कुछ देर बाद समझाने-बुझाने पर परिजन शांत हो गये लेकिन अपने मरीज को सदर अस्पताल से लेकर चले गये।
