Jamui: शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में 76 वें गणतंत्र दिवस पर रविवार की सुबह 9:00 बजे जमुई के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान के साथ लहराते तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं प्रभारी मंत्री के द्वारा स्टेडियम के चारों ओर घूम कर परेड का जायजा लिया गया। इसके अलावा CRPF, SSB, व बिहार पुलिस के जवानों के द्वारा परेड कर तिरंगे को सलामी दी गई।
राष्ट्रगान व परेड के साथ तिरंगे को दी गई सलामी
प्रभारी मंत्री के साथ जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, एसपी मदन कुमार आनंद, डीडीसी, एडीएम, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, डीएसपी आफताब अहमद सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी व नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री के द्वारा बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया साथ ही जिले के विकास और किये गए सरकार के कार्यों का विस्तारपूर्वक बखान किया गया। उसके बाद विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी निकाली गई और धीरे धीरे पूरे स्टडियम का भ्रमण कर एक से बढ़कर एक झांकी का प्रदर्शन किया गया।
अलग अलग प्रदर्शन करते हुए झांकी का मंत्री व पदाधिकारियों ने जायजा लिया और सराहना की। झांकी के दौरान शिक्षा विभाग, कस्तूरबा बालिका विद्यालय,जिविका, उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ अभियान, नगर परिषद, कृषि विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। पूरे स्टेडियम में बच्चों की भीड़ लगी रही।
