Bihar Jamui: 7 वर्षों से खराब नक्सली सुकरा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सुकरा की गिरफ्तारी को लेकर पिछले कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा था। उक्त नक्सली पर चकाई थाना कांड संख्या 114/ 18 दर्ज है। एसपी मदन कुमार आनंद ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुकरा की गिरफ्तारी जमुई पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली थी कि यूपीए एक्ट का प्राथमिक अभियुक्त सुकरा हंसदा अपने घर के पास देखा गया है।
सूचना के आधार पर उन्होंने झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया। छापेमारी टीम में जिला पुलिस के अलावे एसटीएफ और जिला असूचना इकाई को शामिल किया गया। पुलिस की टीम चिहरा( चकाई) थाना अंतर्गत नंनिया (शुक्ल बथान) पहुंची, जहां छापेमारी करते हुए सुकरा हांसदा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में कई और नक्सलियों और सफेद पोश का नाम सामने आया है।
जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में झाझा एसडीपीओ के अलावा चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक हरिराम दुबे, एसटीएफ की टीम, जिला आसूचना इकाई और सशस्त्र बल को शामिल किया गया था।
