जमुई: अगामी होली पर्व को लेकर अवैध शराब की तस्करी करने की सूचना पर गुरुवार को उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में झाझा थाना क्षेत्र के चरघरा गांव से 59 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जबकि उत्पाद विभाग की टीम को देख विनय कुमार फरार हो गया। जिसकी तालाश की जा रही है।
उत्पाद विभाग के लगातार छापेमारी और कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अगामी होली पर्व पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के लिए चरघरा गांव में घर के पीछे छुपाकर रखा गया था।
सूचना की सत्यापन के बाद उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में चिन्हित जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 59 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया और तस्कर फरार हो गया। जिसकी पहचान कर ली गई है। जल्द ही फरार तस्कर की गिरफ्तारी कर लि जायेगी।
