बिहार एसटीएफ के 50 अपराधियों के सूची में शामिल था नाम, जमुई के बोधबन तालाब इलाके से हुई गिरफ्तारी, अपने गैंग के साथ होली में पहुंचा था
जमुई शहर के बोधबन तलाब इलाके से एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जिस पर सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। रंगों का त्यौहार होली के दौरान सक्रिय पुलिस ने गिरफ्तार किया युवक पवन यादव पर जमुई थाना में 11 संगीत मामले दर्ज हैं। पुलिस को इस अपराधकर्मी की लंबे समय से तलाश थी।
एसपी मदन कुमार आनंद ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पवन यादव बिहार एसटीएफ के टॉप 50 अपराधियों की सूची में शामिल था। उन्होंने बताया कि पुलिस पिछले कई दिनों से गिरफ्तारी को लेकर अपना काम कर रही थी। जिला सूचना इकाई को इस बात की भनक मिल गई की पवन यादव अपने गैंग के साथियों के साथ बोधबन तालाब इलाके के शांति नगर में आया हुआ है।
एसपी ने बताया कि पवन यादव के गैंग में एक दर्शन युवक हैं जिनका काम रंगदारी वसूलना, जमीन की खरीद बिक्री में माफिया गिरी करना है। इस गैंग से लोग काफी परेशान है। गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, डकैती, गोली चलाने, रंगदारी वसूलने, जमीन की माफियागिरी करने, आर्म्स एक्ट जैसे संगीत मामले दर्ज हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस की टीम बनाई गई जिसमें एसडीपीओ, टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार, स मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं मलयपुर के अपर थाना अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह को शामिल किया गया। पक्की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें पवन यादव को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि गैंग में शामिल अन्य अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
