जमुई. जिला पुलिस बल द्वारा जमुई-लखीसराय जिले के सीमा क्षेत्र से 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदन पासवान जमुई-लखीसराय जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद है।
सूचना के आलोक में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया जिसमें मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेश प्रसाद सहित जिला पुलिस बल को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा जमुई-लखीसराय जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान नालंदा जिले के बेलसर गांव निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र चंदन पासवान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया गिरफ्तार अपराधी का एक संगठित गिरोह का सदस्य है।
जो रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे के पास यात्री को गाड़ी में बैठकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके संपत्ति को छीनकर उसे छोड़ देते थे। गिरफ्तार चंदन पासवान के विरुद्ध बिहार एवं झारखंड के कई जिले में लूट व छिनतयी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी चंदन पासवान पर मलयपुर थाने में चार मामले दर्ज है।
