जमुई। आगामी 5 से 15 मई तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में दिव्यांगता जांच शिविर लगाया जायेगा। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि सरकार के अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाना है। साथ ही जांच के उपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रखंडों में आयोजित दिव्यांगता जांच शिविर में दिव्यांगों को पहुंचाने के लिये प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी होंगे। साथ ही उनके द्वारा कार्यक्रम के सफल निष्पादन हेतु पैरालीगल वालंटियर आंगनबाड़ी सेविका, आशा वर्कर सभी जनप्रतिनिधि आदि की सहायता ली जायेगी। सिविल सर्जन डॉ किशोर द्वारा बताया गया कि आगामी 5 मई को जमुई एवं खैरा स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगता जांच शिविर लगाया जायेगा। जबकि सिकंदरा तथा ई-अलीगंज में 7 को, बरहट व लक्ष्मीपुर में 8 को, गिद्धौर में 9 को, झाझा में 10 को, सोनो में 13 को, चकाई में 14 को तथा जिला न्यायालय परिसर में 15 मई को जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर के सफल संचालन को लेकर सिविल सर्जन द्वारा संबंधित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को आदेश निर्गत किया गया है। उक्त सभी शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ थनिश कुमार, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ साजिद हुसैन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषी आनंत की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
