Jamui : शराब के विरुद्ध छापेमारी के दौरान जिले के अलग- अलग जगहों से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में गुरुवार की दोपहर बाद 3:00 बजे जिले के विभिन्न जगहों से छापेमारी कर 406 लीटर अंग्रेजी शराब और 32 लीटर बीयर के साथ दो आटो वाहन और दो बाइक को जब्त किया गया है।
ही सात तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। अगामी होली पर्व को लेकर यह कार्रवाई उत्पाद विभाग के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान समस्तीपुर जिला निवासी ओम दास, बेगूसराय जिला निवासी विनोद साह, लक्ष्मीपुर के मटिया निवासी सुनील कुमार और झारखंड के धनबाद निवासी गोबिंद साव, कमरुद्दीन अंसारी, सिकंदरा के बालाडीह निवासी सोपेन्द्र कुमार और बांका जिला निवासी डब्लू कुमार के रूप में हुई है।
उक्त जानकारी उत्पाद थाना में उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने शाम 4:00 बजे प्रेस वार्ता के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि अगामी होली पर्व को लेकर विभिन्न चेकपोस्टों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। अलग-अलग टीम गठित कर शराब के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में पहले चंद्रमंडीह के बघमारा जंगल से एक आटो वाहन की तालाशी ली गई। इस दौरान खाली प्लास्टिक के बोरा के बंडल के नीचे छुपा कर रखे गए 103 लीटर अंग्रेजी शराब और 32 लीटर बियर बरामद कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
दूसरी मालवाहक आटो वाहन झाझा के सोहजाना मोड़ के पास से पकड़ा गया है जिसमें तालाशी के दौरान 243 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया और दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार बघमारा जंगल से 18 लीटर अंग्रेजी शराब और एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि लछुआड़ के नावाडीह के पास से 42 लीटर अंग्रेजी शराब और एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
कुल 406 लीटर अंग्रेजी शराब और 32 लीटर बियर के साथ सात तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। शराब झारखंड से जमुई की रास्ते तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी टीम में एसआई धर्मवीर कुमार टू, एएसआई राकेश कुमार सिंह, रामकैलाश महतो सहित अन्य उत्पाद सिपाही शामिल थे।
