जमुई खैरा: कुआं में शव होने की सूचना एक चरवाहे ने कई लोगों को दिया और यह बात धीरे-धीरे बिजली की तरह फैलती गई। इस घटना की सूचना मृतक के घर गोपाल पुर तक भी पहुची। गोपालपुर गाँव के लोगों एवं परिजनों ने कुआं के पास पहुंचकर शव का पहचान किया। पूर्णा खैरा काशमीर के बगल में शासन बहियार के कुआं से 55 वर्षीय एक राजमिस्त्री का शव पुलिस ने बरामद किया है।
खैरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को कुआँ से शव बरामद कर इसकी सूचना फॉरेंसिक टीम को दिया। इन लोगों ने कहा कि इनका नाम सहदेव तांती है और वे इस इलाके में राजमिस्त्री का काम करते थे। उक्त शव के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था और ऊपर के एक लोहे की कड़ी से बंधा हुआ था। इस बीच वहां फॉरेंसिक टीम पहुंची ओर जांच पड़ताल किया। खैरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। उक्त मृतक के परिजनों ने बताया कि वे मंगलवार को घर से प्रतिदिन की तरह काम करने के लिए निकले थे लेकिन शुक्रवार की सुबह तक वे घर वापस नहीं पहुंचे।
इस बीच परिवार के लोग अपने संबंधियों के यहां लगातार खोजबीन करते रहे फिर भी पता नहीं चला। इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि राजमिस्त्री का शव शासन बहियार में एक कुआं में है। मृतक को चार पुत्र घनश्याम देवेंद्र उदय एबं सूरज है जबकि चार पुत्री है जिसमें तीन पुत्री विवाहित है जबकि एक पुत्री अ विवाहित है। खैरा थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।
संपर्क करने पर थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि पूर्णा खैरा काशमीर के बगल में एक कुआं में किसी व्यक्ति का शव रस्सी के फंदा से लटका हुआ है । सूचना मिलते ही हम लोग वहां पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को सूचना दिया । उन्होंने कहा कि इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है ।
