16 मई को हुई विवाद के कारण हत्या का लगा रहे हैं आरोप
बिहार जमुई सोनो थाना अंतर्गत रविवार को पुलिस द्वारा पकरिया पहाड़ी से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। बरामद युवक का शव पैरा मटिहाना पंचायत के दूधियानो गांव के धन्नू मंडल का पुत्र कृष्णा मंडल बताया गया है। ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एफ एस एल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है। मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताती है कि मेरा पति राजमिस्त्री का काम करता था। शनिवार की सुबह काम पर डुमरी जाने के लिए घर से निकला था।
शनिवार सुबह वाईक से काम पर डुमरी गांव के लिये निकला था मृतक
प्रत्येक दिन शाम में वह काम पर से वापस घर लौट आता था। शनिवार की शाम जब वह वापस नहीं लौटा तो साथ में काम करने वाले लोगों से उसने पूछ ताछ की तो उनलोगों ने बताता की की वह दिन के दस से ग्यारह बजे ही वहां से निकल गया था। इसके बाद परिवार के सभी लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। पूरी रात खोजा, पर कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह पकरिया पहाड़ी के समीप से उसका शव बरामद हुआ। परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।
मृतक के भाई राजकुमार मंडल ने बताया कि वे मटिहाना गांव के चंद्रशेखर मंडल के बेटों के साथ वे सभी बाहर रहकर काम करता था। उसी दौरान ठेकेदारी में पैसे के लेनदेन को लेकर उतपन्न विवाद में बीते 16 मई को चंद्रशेखर मंडल के बेटों और उन लोगों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट के बाद 22 मई को पंचायत हुआ। पंचायत में मारपीट में घायलों के इलाज के लिए तीन लाख पचास हजार रुपया उन्हें देने का निर्देश दिया गया। वे लोग पैसा देने के लिए सहमत थे। पंचायत के फैसले पर सभी ने सहमति भी जताई थी, बावजूद इसके उन लोगों ने मेरे भाई की हत्या कर दी।
क्या कहते है धर्मेंद्र कुमार एसएचओ
सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लाश बरामद की साथ ही आवश्यक कार्यवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। लाश को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी कठोर बस्तु जैसे लाठी डंडा से पीटपीट हत्या की गई है। परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगा रहे हैं,लेकिन अभी तक आवेदन नही मिला है।आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्यवाई की जायेगी
