Jamui : बरहट थाना क्षेत्र के भंदरा कोनवांन बहियार में शनिवार को एक बड़ा हादसा तब सामने आया जब जगदीश यादव के खेत में बने 30 फीट गहरे कुएं में एक विशाल सांड गिर गया। आशंका जताई जा रही है कि सांड देर रात अंधेरे में कुएं में गिरा होगा। घटना का पता तब चला जब गांव की कुछ महिलाएं सुबह खेत में गेहूं काटने पहुंची।
उसी दौरान उन्हें कुएं से अजीब आवाजें सुनाई दीं। जब महिलाएं कुएं के पास पहुंचीं तो देखा कि एक बड़ा सांड उसमें गिरा पड़ा है। इसके बाद गांव में यह खबर तेजी से फैल गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सांड को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।
हालांकि सांड का वजन अधिक होने के कारण शुरुआती रेस्क्यू प्रयास विफल रहा।लगभग तीन घंटे तक स्थानीय स्तर पर प्रयास करने के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने दो जेसीबी मशीन मंगवाई। जेसीबी की हाइड्रोलिक सहायता से एक व्यक्ति कुएं में उतरा और प्लास्टिक की मजबूत रस्सी की मदद से सांड को बांधा । कड़ी मशक्कत और सावधानीपूर्वक प्रयास के बाद आखिरकार पांच घंटे चले इस अभियान में सांड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गांव वालों के अनुसार सांड की एक आंख खराब थी। जिससे उसे कुएं का अंदाजा नहीं लगा और वह उसमें गिर गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना की । पुलिस की इस कार्यशैली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि जनसेवा और पशु कल्याण के प्रति भी संवेदनशील हैं।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष –
इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि कुआं में एक सांड गिर जाने की ग्रामीणों ने सूचना दी थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए बचाव कार्य में जुट गई। रेस्क्यू टीम ने दो जेसीबी मशीनों की सहायता से करीब पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत कर सांड को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया।इसके बाद पशु चिकित्सक को बुलाया गया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सांड का प्राथमिक उपचार किया गया। सांड पूर्ण रुपेण सुरक्षित है। पश्चात उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से कुंए का घेराव कराया ताकि रात के अंधेरे में कोई पशु उसमें न गिरे।
