Jamui : अपराधकर्मियों व संदिग्ध नक्सलियों के गंदे मंसूबे पर एसएसबी 16 वीं वाहनी ए समवाय परासी ने पानी फेर दिया है। सूचना के आधार पर कमांडेंट अनिल कुमार पठनिया के निर्देशानुसार एक विशेष सर्च अभियान दल का गठन किया गया। उंसके बाद कमांडर बासुदेव राय और सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में गढ़ी थाना के पुलिस पदाधिकारी व अन्य एसएसबी जवानों के द्वारा डाग स्क्वायड और जमुई पुलिस का खोजी दस्ता के साथ चिन्हित जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों को घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया।
इस दौरान गढ़ी थाना क्षेत्र के गंभीरा पहाड़ में गंहन सर्च के बाद छुपाकर रखे गए चट्टान के दरार में चार संदिग्ध बोरी दिखाई दिया। खोजी स्वान दस्ता द्वारा उक्त बोरी को डिटेक्ट किया गया। जब बोरी को खोला गया तो भारी मात्रा में सफेद रंग का विस्फोटक पदार्थ यानि बारूद को बरामद किया गया। उंसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार की शाम 5:30 बजे सुनसान जंगल में ही नष्ट किया गया है।
विस्फोटक की मात्रा 27 किलो बताई जा रही, जिसे किसी अपराधिक व नक्सल घटना को अंजाम देने के लिए छुपाकर रखा गया था। यह कार्रवाई एसएसबी 16 वीं वाहनी ए समवाय परासी व जमुई पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इस कार्रवाई से अपराधियों व नक्सलियों के बीच दहशत फैली हुई है।
