पुलिस को चकमा दे फरार चल रहा एक लूटकांड का आरोपी करीब 20 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ जाने की खबर है। पुलिस ने उसे मामला हथियारंद चार बदमाशों द्वारा रास्ते में रोक कर दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप कर्मी समेत दो लोगों से रोड-रॉबरी का है। पुलिस ने इस मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त पप्पू यादव को बांका जिला के सरकंडा स्थित उसक घर से धरे जाने की बात बताई है।
बता दें कि इस क्रम में लक्ष्मीपुर थाना के जिनहरा निवासी पीड़ित अशोक मंडल द्वारा झाझा थाना कांड सं.413/23 दि.17.08.23 के तहत चार अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया था। बकौल आवेदक,वह एक पेट्रोल पंप पर काम करता था व इसी सिलसिले में बीते 16 अगस्त,23 वह बाइक से विभिन्न गांवों में बाइक से तकादा करने निकला था।
इसी क्रम में जब पैरगाहा से वापस आ रहा था तो दोपहर करीब ढ़ाई बजे मधुआ गांव पास पहुंचने पर वहां दो बाइकों के साथ चार बदमाश पूर्व से ही खड़े थे। आरोप है क उनलोगों ने उसे रोककर पाकेट में रखा 40-50 हजार रूपए व एक मोबाइल निकाल लिया था।
इसके बाद पीछे से आते अमित कुमार नामक एक अन्य वान चालक युवक की भी मोबाइल छीन लेने की बात आवेदक ने बताई थी। पीड़ित ने पुलिस को बदमाशों का हुलिया भी बताया था। थानाघ्यक्ष संजय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
