जमुई : सिकंदरा नगर क्षेत्र के जमुई रोड स्थित नोनफर टोला में गुरुवार की सुबह एक 16 वर्षीय युवती ने घर का कामकाज कर घर के कमरे में बंद होकर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक राजकुमार चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री रजनी कुमारी ने सुबह 8:00 के करीब घर का सारा कामकाज कर अपनी मां को बोली कि तुम घर के दरवाजे पर बैठो मैं अंदर में स्नान करूंगी।
लेकिन घर के अंदर कमरे में रजनी कुमारी बंद होकर पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गई। कुछ देर के बाद मृतक की मां अंदर जाकर देखती है तो कमरे का दरवाजा बंद है। मां ने अपनी छोटी पुत्री को दूसरे के घर से खिड़की से झांक कर दिखवाया तो देखी कि रजनी फंदे से लटकी हुई है। आसपास के लोगों को बुलवाकर दरवाजा को तोड़वाया गया और फंदे से लटकी हुई रजनी को उतारा जाता है।
वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सिकंदरा थाने को दी जाती है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम, अवर निरीक्षक रिंकू रजक, सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह के द्वारा पूछताछ के बाद जमुई फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाई जाती है। फॉरेंसिक जांच टीम के द्वारा कमरे के अंदर पंखे से लटके हुए दुपट्टा सहित कई समान जांच के लिए साक्ष्य के तौर पर लिया जाता है।
वहीं पुलिस के द्वारा मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की मां ने कहा कि हमें पांच पुत्री एवं एक पुत्र है। पांच पुत्री में रजनी कुमारी चौथी नंबर पर थी। इसको किसी से कोई मतलब नहीं था पढ़ाई लिखाई नहीं करती थी सिर्फ घर में रहकर घर का कामकाज करती थी।
