Bihar Jamui Crime News: जमुई पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी पिछले 15 वर्षों से फरार चल रहे महिला नक्सली पुलिस के हते चढ़ ही गया। एसपी मदन कुमार आनंद ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महिला नक्सली सरिता सोरेन उर्फ सीता सोरेन झाझा थाना के करमा गांव स्थित अपने मायके में आई हुई है। उन्होंने सूचना का सत्यापन करने के उपरांत गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया। टीम में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी, जिला पुलिस की एसटीएफ टीम जिला आसुचना इकाई को शामिल किया गया।
टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने सूचना के आधार पर करमा गांव स्थित उसके घर की घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान उक्त महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सरिता सोरेन पर चकाई थाना कांड संख्या 20/2010 दर्ज है। इसके अलावा वर्ष 21 में भी उक्त महिला नक्सली के विरुद्ध चकाई थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि 2010 में एक नक्सली घटना में अर्जुन हेम्ब्रम एवं उनके ससुर चतुर हेम्ब्रम को घर से खींच कर बाहर निकाल कर मारपीट करने एवं गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप है। उक्त कांड में सरिता सोरेन प्राथमिकी अभियुक्त हैं। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों से उक्त मामले में सरिता सोरेन फरार चल रही थी।
