जमुई : बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी काफी मात्रा में पकड़ी गई हालांकि होली पर्व को देखते हुए उत्पाद विभाग ने शराब के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्रवाई की है। मामले में विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा रविवार की सुबह 8:00 बजे डुमरी चेकपोस्ट से इंडियन ऑयल लिखा हुआ एक तेल टैंकर को जब्त किया गया।
जिसमें से कुल 125 पेटी यानि 1440 लीटर बियर और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव निवासी चंदन कुमार और संजीत कुमार के रूप में हुई है। यह कार्रवाई उत्पाद विभाग के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। उक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने रविवार की सुबह 10:00 बजे प्रेस वार्ता के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई के रास्ते अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना के बाद उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा डुमरी चेकपोस्ट पर आने- जाने वाले वाहनों की तालाशी ली गई।
इस दौरान इंडियन आयल लिखा हुआ एक तेल टैंकर की तालाशी ली गई। जिसमें से बियर 114 पेटी, 1341 लीटर और अंग्रेजी शराब 11 पेटी, 99 लीटर यानि कुल 125 पेटी , 1440 लीटर बियर व अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। बियर व शराब की खेप बंगाल से जमुई लाईआ जा रही थी। फिलहाल गिरफ्तार दोनों तस्कर से पूछताछ की जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि दो दिन पहले भी सूचना के आधार पर महादेव सिमरिया के पास से भारी मात्रा में डीसीएम ट्रक से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था।
अगामी होली पर्व को लेकर पड़ोसी राज्य झारखंड से सटे सभी चेकपोस्ट व विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने – जाने वाली सभी वाहनों की सख्ती के साथ जांच की जा रही है।
