साला बहनोई बाइक से साढू की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था
झाझा- जिले में सड़क दुर्घटना में विराम नही लग पा रहा है जिसके कारण सड़क दुर्घटना का शिकार बनने का मामला आये दिन सामने आ रहा है। वही मंगलवार को शादी समारोह में जा रहे एक बाइक में बेलगाम ट्रक के द्वारा जोरदार टक्कर मारने से बाइक चालक की मौत हो गई तो बाइक पर सवार एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के पिरुआडीह गांव के रहने वाले मोहन यादव(उम्र 55 वर्ष) के रूप में जबकि घायल की पहचान मृतक के बहनोई लोहजारा गांव के रहने वाले अशोक यादव(उम्र 47वर्ष)के रूप में हुई। बताया जाता है सड़क किनारे चलती बाइक में पीछे से ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक पर सवार साला बहनोई दूर जाकर गिर गया और उसी जगह साला मोहन यादव की मौत हो गई।
वही घटना स्थल से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इधर सूनसान सड़क से गुजर रहे कुछलोगों कि नजर सड़क पर घायल मृत पड़े दोनो व्यक्तियों पर पड़ी तो लोगों ने सबसे पहले डायल 112 की पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर झाझा थाना को घटना से जुड़ी जानकारी दिया। इधर घटना स्थल पर सड़क पर गम्भीर रूप से गिरे पड़े घायल अशोक की स्थिति नाजुक बनी रहने के कारण घटना स्थल पर मौजूद नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने डायल 112 की पुलिस के वाहन पर घायल को लादकर उसे तुरन्त अस्पताल भेजवाया।
घायल अशोक यादव ने बताया की खैरा में मैं साढू की बेटी के शादी समारोह में मिले निमंत्रण पर शादी समारोह में जाने के लिए अपने साला के साथ बाइक पर सवार होकर बोड़वा से निकलने के बाद कावर होते हुए दादपुर जाने वाली मार्ग पर किनारे होकर जा रहा था। इस दौरान पीछे से एक ट्रक आ रही थी और उसने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमे बाइक चला रहे साला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वही ट्रक चालक मौके स्थल से तेजगति से भाग निकला।
इधर झाझा थाना को सूचना मिलने घटना स्थल पर पुअनि मुकेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचा और लोगों से पूछताछ भी किया जिसके बाद शव को उठाकर थाना लाया जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद घटना स्थल पर मृतक का बेटा व अन्य परिजन तथा पिरुआडीह के ग्रामीण पहुंचे और आक्रोश व्यक्त करते हुए करीबन आधा घन्टा तक सड़क जाम कर दिया और ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने एवं मुआवजा देने की मांग करने लगा। वही पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई व मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर लोगों ने अपना गुस्सा शांत किया जिसके बाद शव को पुलिस ने घटना स्थल से उठाया।
मृतक के पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि मेरे पिता किसान थे और उन्हीं से घर का जीवन यापन होते रहता था। मेरी तीन बहन कविता, सुनीता और रिंकू कुवांरी है। तीनो बहन की शादी व घर की सारी जिम्मेवारी मेरे पिता पर ही था। इसलिए सरकार से मांग है कि इस गरीबी की हालात को देखते हुए मदद करे
घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस दिशा में आगे की कार्रवाई करना शुरू कर दिया और अज्ञात ट्रक की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया।
