जमुई: सफाई कर्मी गोरेलाल पासवान ने गाली- गलौज व मारपीट के साथ जाती सूचक शब्द कहने का आरोप एकलव्य कालेज के पूर्व प्राचार्य रामानंद भगत पर लगाया है। मामले में पीड़ित सफाई कर्मी ने एससी/एसटी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। गोरेलाल पासवान ने बताया कि वे एकलव्य कालेज में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे जब वे 26 जनवरी को लेकर सफाई कार्य कर रहे थे तो अचानक पूर्व प्राचार्य रामानंद भगत आए और जाति सूचक शब्द कहकर गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि मेरा बात नहीं मानता है।
एससी/एसटी थाना में दिया आवेद
कितना बार कहा गया लेकिन तुम मेरे घर पर आकर सफाई नहीं करते हो जिस वजह से तुम्हें कालेज से निकाल दूंगा। सके बाद पूर्व प्राचार्य द्वारा इतना कहते हुए कालर पड़कर मारपीट किया जाने लगा फिर कालेज के कर्मियों के द्वारा बीच बचाव कर छुड़ाया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व प्राचार्य रामानंद भगत सेवानिवृत होने के बाद भी कालेज में आकर हमेशा सभी कर्मियों पर रॉब दिखाते हैं।
उनका व्यवहार कॉलेज के कर्मियों के प्रति ठीक नहीं है। उन्होंने मामले की जांच कर एससी एसटी थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि एकलव्य कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामानंद भगत ने सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के जातिसूचक शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है और न ही मारपीट हुई है।
