बिहार जमुई : सिमुलतला थाना क्षेत्र के कनौदी गांव के दो चचेरी बहन बिजली के चपेट में आने से एक की मौके पर मौत एक घायल। मृत बच्ची की पहचान कनौदी गांव निवासी इनायत अंसारी का 8 वर्षीय पुत्री निखत परवीन के रूप में हुई है। जबकि घायल बच्ची की पहचान मुसर्रफ अंसारी का 11 वर्षीय पुत्री आरोही खातून के रूप में हुई है। दोनों बच्ची विद्यालय से पढ़ कर घर लौटी वही घर के मुख्य दरवाजा पर लटका नंगी तार के चपेट में आ गई।
जहां एक बच्ची निखत परवीन की मौत मौके पर ही हो गई। घायल बच्ची आरोही खातून का इलाज एक स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है। जहां चिकित्सक ने घायल बच्ची को खतरे से बाहर बताया है। घटना के संदर्भ में दोनों बच्ची के दादा सुल्तान अंसारी ने बताया कि दोनों पोती मध्य विद्यालय कनौदी से पढ़कर घर आयी। घर के मुख्य दरवाजा के निकट दीवार पर बिजली का नंगा तार लगा हुआ था। बच्ची ने लोहे का लगा दरवाजा जैसे ही खोली की दरवाजा नंगी बिजली तार के संपर्क में आ गया।
जिसके बाद पूरे दरवाजा में बिजली प्रवाहित हो गया और दोनों बच्ची उसके चपेट में आ गयी। मौके पर ही निखत परवीन की मौत हो गयी जबकि आरोही घायल हो गयी। हालांकि घटना की जानकारी सिमुलतला पुलिस को मिलने पर मृतिका की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात पर परिजनों ने मना कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना स्थल पर कनौदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अताउल अंसारी ने कहा कि घटना तो काफी दु:खद है। लेकिन मैं इस घटना से पूरे पंचायत के लोगो को सबक लेने के साथ यह सलाह भी देता हूँ।
सभी लोग जब भी बिजली की तार अपने घर मे उपयोग करते है तो पूरी तरह से कभऱ कर ले साथ ही एमसी का उपयोग करें। यदि घर मे एमसी लगा होता तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होता।
